Bilaspur CG Weather Today 16 जुलाई 2025: जानें की आज बिलासपुर में कैसा रहेगा मौसम, सूरज कितने बजे से कितने बजे तक निकलेगा, क्या धुप खिलेगी, कैसा रहेगा बारिश, कोहरा होगा या अँधेरा छायेगा और अधिक जानकारी आप सभी तक Bilaspur 24 पहुंचाएगा जानकारी।
- Temperature
- Precipitation
- Rain Chance
- Wind
- Humidity
- Pressure
कैसा रहेगा आज का मौसम
आज बिलासपुर शहर में हल्के धुप और बादलों की आँख-मिचौली देखने को मिलेगी, उम्मीद यह जताई जा रही की आज दिनभर में कभी खिली धूप और साथ ही छाये हुए घने बादल भी देखने को मिलेंगे, आप को अपना छाता अपने पास सम्हाल कर रखना होगा, क्योंकि आज शाम अथवा रात को बारिश देखने को मिल सकती है।
आज का तापमान कितना रहेगा
- अधिकतम तापमान: शहर में आज अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस देखने को मिल सकता है।
- न्यूनतम तापमान: आज लगभग 24-26 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान हो सकता है।
कैसी रहेगी हवा की गुणवत्ता (Air Quality):
बिलासपुर में हवा काफी हद तक शुद्ध देखने को मिलेगी क्योंकि उम्मीद यह है की आज वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI): लगभग 50-70 के रहेगी, जिसे मौसमी जानकारी के अनुसार बहोत ही “अच्छा” (Good) हवा माना जाता है.
कैसा रहेगा आज सूरज का हाल:
- सूर्योदय: बात करें सूर्योदय की तो सुबह लगभग 5:45 बजे होगी।
- सूर्यास्त: आज आप को शाम लगभग 6:50 बजे सूर्यास्त देखने को मिलेगा।
शहर की हवा में कितनी रहेगी नमी (Humidity):
आज आपको थोड़ी उमस देखने को मिल सकती है क्योंकि मौसम की वजह से हवा में नमी या आर्द्रता लगभग 70-80% के आसपास रहने वाली है, कुल मिलाकर थोड़ी धुप, हल्की बारिश, उमस और अच्छी हवा देखने को मिलेगी।
इसे पढ़ें: Chhattisgarh Weather News Today: रेड अलर्ट ! दुर्ग-बस्तर-बिलासपुर संभाग में मूसलाधार बारिश से सावधान