WhatsApp ग्रुप जॉइन करें! Facebook पेज जॉइन करें!
Bilaspur To Kacheguda Special Train: रेलवे बिलासपुर-काचेगुडा के बीच अब दिन में 4 बार चलेगी स्पेशल ट्रेन पूरा शेड्यूल देखें
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

Bilaspur To Kacheguda Special Train: रेलवे बिलासपुर-काचेगुडा के बीच 4 बार चलेगी स्पेशल ट्रेन, पूरा शेड्यूल देखें

होम / न्यूज / छत्तीसगढ़ समाचार / बिलासपुर / Bilaspur To Kacheguda Special Train: रेलवे बिलासपुर-काचेगुडा के बीच 4 बार चलेगी स्पेशल ट्रेन, पूरा शेड्यूल देखें

Bilaspur To Kacheguda Special Train 2025: “रेलवे बिलासपुर काचेगुड़ा के बीच विशेष ट्रेन” की घोषणा ! जी हां यात्रियों के लिए खुशी की बात है, की रेलवे नें मानसून में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए, विशेष ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 08263/08264 है, इसे जून से लेकर जुलाई 2025 तक चार बार एक दिन में चलने की घोषणा कर दी है, यात्रियों पर मानसून के समय पड़ने वाले बड़ी परेशानी से राहत मिलेगी, संपूर्ण जानकारी पूरा शेड्यूल नीचे देखिए,

Bilaspur Kacheguda Special Train Running Status: "रेलवे बिलासपुर काचेगुड़ा के बीच विशेष ट्रेन" की घोषणा ! जी हां यात्रियों के लिए खुशी की बात है, की रेलवे नें मानसून में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए, विशेष ट्रेन
Bilaspur Kacheguda Special Train Running Status:

इसे पढ़ें:- UGC Net Admit Card 2025: यूजीसी नेट जून परीक्षा ! का हॉल टिकट जारी, Direct ऐसे डाउनलोड करें

हाइलाइट बिंदु:

  • बिलासपुर से कचेगुड़ा के बीच यह विशेष ट्रेन मानसून में ही चलेगी।
  • इस विशेष ट्रेड में 16 कोच होंगे जो यात्रियों के लिए राहत की बात है।
  • यह ट्रेन 23 जून से 14 जुलाई तक चलाई जाएगी।

दिन में 4 बार बिलासपुर- काचेगुड़ा विशेष ट्रेन चलेगी

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है जान कुछ प्रमुख बिंदुए:

  • यात्रीगण ध्यान दें गाड़ी संख्या 08263/08264 एक विशेष ट्रेन उपलब्ध है।
  • यह ट्रेन जून से जुलाई 2025 के बीच दिन में चार चक्कर लगाएगी जो की बिलासपुर और कचेगुड़ा के बीच होगी।
  • यह मुख्य रूप से गाड़ी संख्या 08263 बिलासपुर से कचेगुड़ा के लिए दिन 23 जून 30 जून 7 जुलाई 14 जुलाई निर्धारित दिन को चलेगी, जिनकी समय सीमा सुबह 10:05 Baje बिलासपुर से प्रस्थान होगी।
  • काचेगुड़ा अगले दिन ही 1:30 पर पहुंचेगी।
  • और अब कचेगुड़ा से 08264 कचेगुड़ा बिलासपुर के लिए रवाना होगी, जिसके मुख्य दिन 24 जून 1 जुलाई 8 जुलाई और 15 जुलाई के दिन चलेगी।
  • कचेगुड़ा से ट्रेन सुबह 4:30 बजे बिलासपुर के लिए रवाना होगी और रात्रि 21:35 पर उपस्थित होगी यह मुख्य रूप से सेवा यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू की गई है।

स्पेशल ट्रेन की कोच संरचना:

आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दें कि यात्रियों की सुविधा के लिए यह कुल 16 कोच वाली ट्रेन है, जिसमें दो एलआरडी कोच और पांच सामान्य श्रेणी के कोच 7 स्लीपर कोच दो ऐसी 3 टियर कोच शामिल किए गए हैं।

इसे पढ़ें:- UP Jeecup Answer Key 2025: जीकप यूपी पॉलिटेक्निक आंसर की आज डाउनलोड ! आपत्ति दर्ज करें

क्या यात्रियों को सुविधा मिलेगी जानें

रेलवे ने यह विशेष ट्रेन मानसून में बढ़ने वाली भीड़ को और परेशानियों को देखते हुए शुरू की है, इस ट्रेन को चालू करने का मकसद मानसून में भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए है, इससे यातायात में चलने वाली अन्य ट्रेनों में भी अत्यधिक भीड़ की संभावना नहीं होगी। जिससे यात्री सुविधा पूर्वक यात्रा कर सकेंगे।

अंततः हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी। बिलासपुर कि नई अपडेट को अपने करीबी दोस्त रिश्तेदारों को जरुर शेयर करें जिससे उन्हें भी ट्रेन के दिन और टाइम टेबल का पता चल सके नई अपडेट के लिए बने रहे धन्यवाद,

इसे पढ़ें:- SSC GD Constable Result 2025: जीडी कांस्टेबल परीक्षा रिजल्ट ssc.gov.in पर देखें, जानें कब होगा घोषित

Leave a Comment