PM Modi AC Yojana 2025 News Update: यदि आप भारत देश के निवासी हैं तो आप को भारत में बढ़ रही भीषण गर्मी के बारे में पता ही होगा, पिछले कुछ सालों से देश में गर्मी का स्तर बढ़ता ही जा रहा है, जिसका मुख्य कारण पेड़ों की कटाई, बहती नदियों को रोककर बांध बनाना, और शहरीकरण के की वजह से ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्या उत्पन्न हो रही है, जिस कारन नागरिकों को ठंडक की बहुत जरुरत है, जैसे-जैसे लोगों की आमदनी बढ़ती जा रही है वैसे ही लोग गर्मी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए एयर कंडीशनर (AC) की ओर अपना रुख बदल रहे हैं, जिस कारण एयर कंडीशनर की बिक्री भी बहोत हद तक बढ़ गई है।
आप की जानकारी के लिए बता दें की साल 2021-22 में कम गर्मी के कारण पूरे सालभर में लगभग 84 लाख एयर कंडीशनर बिके थे, लेकिन बढ़ती गर्मी के कारण 2023-24 लगभग यह संख्या बढ़कर 1.1 करोड़ तक पहुँच गया, इतने सारे ऐसी के उपयोग से बिजली की खपत भी बढ़ गई है, जिस कारन बिजली ग्रिड पर भी लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है।

PM Modi AC Yojana 2025 का उद्देश्य क्या है?
गर्मी मेरिन लगातार एयर कंडीशनर के बढ़ते हुए उपयोग से अनेकों समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, जिस कारण सरकारी सम्पतियों को भी हानि पहुँच रहा है, इन्ही समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए सरकार ने एक कदम उठाया है, जिससे लोगों को गर्मी की समस्या से राहत भी मिल जाये और सरकार को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसी उद्देश्य से सरकार एक नई पहल पर काम कर रही है जिसका नाम PM Modi AC Yojana है।
इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार उन लोगों को लाभ देना चाहती है जो लोग AC का उपयोग कर रहे हैं, अर्थात सरकार चाहती है की लोग अपने अधिक बिजली खपत करने वाले पुराने एयर कंडीशनर को हटाकर नए पांच-स्टार वाले एनर्जी एफिशियंट AC से रिप्लेस कर दें, इससे लोगों का फायदा भी होगा, क्योंकि काम बिजली खपत वाले ऐसी के उपयोग से बिजली की बचत भी होगी और देश के बिजली नेटवर्क पर दबाव को भी कम किया जा सकेगा।
क्या है सरकार की नई पहल?
सूचना के विभिन्न स्रोतों से मिली जानकारी के अनुसार इस योजना को, जिसका मुख्य उद्देश्य यह बताया जा रहा है की यह योजना देश की लम्बी योजना “इंडिया कूलिंग एक्शन प्लान” (India Cooling Action Plan – ICAP) से मेल खा सके, मुख्य रूप से यह योजना भारत देश के बिजली मंत्रालय और ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) के द्वारा शुरू करने की तैयारी चल रही है। ख़बरों के मुताबिक सरकार इस योजना के माध्यम से अनेकों लाभ प्रदान करना चाहती है, जिससे की लोगों को नया ऐसी खरीदने में सुविधा हो सके।
एक्सचेंज ऑफर और ऊर्जा बचत
यह एक ऐसी सरकारी योजना है, जिसके अंतर्गत लाभार्थी योजना का लाभ लेने के लिए अपने घर के उपयोग हो रहे, पुराने और अधिक बिजली खपत करने वाले एयर कंडीशनर (AC) को किसी ऐसी कंपनी को दे सकते हैं जो रीसाइक्लिंग का काम करती हो उसे सरकार के द्वार मान्यता प्राप्त हो, जिसके बदले उस कंपनी के द्वारा व्यक्ति को एक सरकारी प्रमाणपत्र दिया जाएगा, इस प्रमाण पत्र का उपयोग नया 5-स्टार रेटिंग वाला AC खरीदते समय किया जायेगा जिससे की लाभार्थी को विशेष छूट मिल सके।
इस योजना में ऐसी नामी कम्पंनियाँ शामिल हो सकती हैं जिनका मार्किट में पहले से ही बहुत बड़ा नाम है, जिसके प्रोडक्ट पर लोगों का भरोसा हो सकता है, उन AC बनाने वाली बड़ी कंपनी में एलजी, वोल्टास, सैमसंग, ब्लू स्टार, लॉयड और अन्य कंपनियां शामिल हो सकती हैं, जो की लाभार्थियों को नए एयर कंडीशनर का लाभ दे सकती हैं। बताया यह भी जा रहा है की इस योजना के माध्यम से लोग पुराने AC के मुकाबले नए 5-स्टार AC से लगभग 6,300 रुपये तक के बिजली की बचत कर पाएंगे, और बिजली बिल भी कम आएगा।