CBSE Rechecking 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जिसे सीबीएसई (CBSE) के नाम से भी जाना जाता है, इसके द्वारा हाल ही में 13 मई को कक्षा 10वीं 12वीं बोर्ड का परिणाम जारी किया गया है, लेकिन कई बार यह देखा गया है की छात्र अपने परिणाम से खुश नहीं होते, उन्हें अपने रिजल्ट को लेकर किसी विषय में शंका हो सकती है, की उनके अंक कम आये हैं, जिसकी वजह से छात्र संतुष्ट नहीं रहते, इस बात पर ध्यान केंद्रित करते हुए CBSE की और से एक मौका दिया जाता है, जिसके माध्यम से जो भी छात्र चाहें अपने उत्तर पुस्तिका की फिर से जांच करवा सकते हैं, इस प्रक्रिया को पुनर्मूल्यांकन भी कहा जाता है।
CBSE के द्वारा जल्द ही आधिकारिक तौर पर यह जानकारी प्रदान की जाएगी के पुनर्मूल्यांकन के इच्छुक छात्र कब और कैसे अपना आवेदन जमा कर पाएंगे, जो भी छात्र अपने अंक से संतुष्ट नहीं हैं वे सीबीएससी की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर दोबारा से कॉपी की जांच करवाने के लिए अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर पाएंगे।
इसबार दोबारा से कॉपी की जांच करवाने की प्रक्रिया में छात्रों के लिए कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किये गए हैं, पुनर्मूल्यांकन के लिए पहले कई चरणों का पालन करना होता था, जिसमें छात्र को उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी मंगवाने के बाद चुनौती देना होता था, लेकिन इस प्रक्रिया से छात्रों को बहुत सारे परेशानियों का सामना करना पड़ता था, जिसकारण छात्रों के लिए इस प्रक्रिया को आसान बनाने के उद्देश्य से CBSE के द्वारा थोड़ा बदलाव किया गया है।
CBSE Rechecking 2025: री-वैल्यूएशन और री-वेरिफिकेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया
- छात्र को पुनर्मूल्यांकन के लिए सबसे पहले सीबीएससी की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट करना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर पुनर्मूल्यांकन के लिए एक लिंक दिखाई देगा जिसपर आप को क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आप के डिवाइस स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा, जहाँ पर विद्यार्थी को कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज करके अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
- इसके बाद आप को लॉगिन क्रेडेंशियल को पूरा करके लॉगिन कर लेना है।
- अब विद्यार्थी को अपना आवेदन फॉर्म भरने की आवश्यकता होगी, और ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- फिर आप को एक सबमिट वाला बटन दिखाई देगा जिसपर आप को क्लिक करने के बाद पेज को डाउनलोड कर लेना है।
- भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर प्रस्तुत करने के लिए इसकी प्रिंटर द्वारा हार्ड कॉपी निकाल कर अपने पास रख लेना है।
CBSE पुनर्मूल्यांकन के लिए पहले क्या नियम थे
पहले जो भी छात्र किसी विषय में सीबीएसई रिजल्ट पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते तो उन्हें सबसे पहले अंकों के वेरिफिकेशन के लिए आवेदन करने की आवश्यकता होती थी, जिसके बाद छात्र को आंसर शीट्स की फोटोकॉपी के लिए भी आवेदन करना होता था, और अंत में रिजल्ट के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने की आवश्यकता होती थी।
इसे भी पढ़ें: PSEB 10th Result 2025 Check: इंतजार खत्म ! पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट Direct लिंक से, ऐसे चेक करें-